Portals of Vision (एक नई विश्‍व व्यवस्था की ओर)

पूरा विश्व एक वायरस के चंगुल में गिरफ्त है। मानवजाति एक के बाद दूसरे संकट से गुजर रही है। यह विश्वव्यापी महामारी ने मौजूदा विश्व व्यवस्था की कमजोरियों को सामने ला दिया है और सभी स्तरों पर एकता की आवश्यकता को प्रत्यक्ष कर दिया है? क्या हम इन संकटों से उभर पाएंगे? मानवजाति का भविष्य क्या है? मानव समुदाय ऐसे संकटो के प्रति अपनी प्रतिरोधक क्षमता कैसे बढा सकता है? वे कौन से सिद्धांत और दृढ़ विश्वास हैं जो हमें एक एकताबद्ध विश्व के निर्माण करने में मार्गदर्शन कर सकते हैं- एक ऐसी एकता जो मानवजाति के अंतर्निहित एकात्मकता पर आधारित है? हम किस तरह और अधिक आशावान हो सकते हैं? आइए, मिलकर इन पर और ऐसे कई प्रश्नों पर चिंतन करें।

by Shahzad Alam - 1 episodes

Suggested Podcasts

Millenial Mind

Prathamesh Rana

Arun Narwal

Manish Nagar

Himanshu Chauhan

FM City India