Bas Aise Hi

पहली बार जब All India Radio के studio के एक बड़े से खाली कमरे में mike के इस पार बैठी थी तो दिल ज़ोर ज़ोर से धड़क रहा था। कहने को तो बहुत कुछ था पर ये नहीं समझ आ रहा था कि सुन कौन रहा है? फिर अचानक "On Air" की लाल बत्ती जली और जैसे जादू बिखर गया | बस ऐसे ही किस्से कहानियों में औेर बातों ही बातों में मैंने कई दोस्त बना लिए।

Art