Importance of stories in life by S.Piyush

Our bringing up of stories means remembering our childhood and learning something new again and again. We don't want to read stories, we want to live. There are deep meanings hidden in the stories. Short stories often inspire us when we need a little bit of support. When you are in trouble, most people are looking for someone who can tell them what is right and wrong, and stories do the same thing. That's why we are bringing stories. Let's start our journey which we often want. हमारा कहानियों को लेके आने का मतलब है के अपने बचपन को याद करना और फिर से कुछ न लुक नया सीखना। हम कहानियों को पढ़ना नहीं चाहते, बस जीना चाहते है. कहानियों में छिपे होते गहरे अर्थ। छोटी छोटी कहानियां अक्सर हमें तब प्रेरित करती है जब हमें किसी एक हलके से सहारे की जरूरत होती है. जब आप मुशीबत में होते है तो जयादातर लोग किसी ऐसे इंसान की तलाश में होते है जो उसे बस इतना बता सके के क्या सही है और क्या गलत और वही काम करती है कहानियां। हम इसलिए लेके आ रहे है कहानियां। चलिए सुरु करते है अपना वही सफर जिसे हम अकसर चाहते हैं. This is my first podcast, please have fun listening and give feedback :)