वक्रेश्वर शक्तिपीठ - बीरभूम, बंगाल

महिषमर्दिनी शक्तिपीठ के नाम से विख्यात वक्रेश्वर शक्तिपीठ की महिमा अलौकिक है. यहां माँ सती की प्रतिमा महिषासुर का वध करते हुए दर्शायी गयी है. यहां पर वक्रेश्वर शक्तिपीठ के साथ ही भगवान शिव का वक्रेश्वर नाथ मन्दिर भी है. इस जगह पर पानी के स्वनिर्मित 10 कुंड है. जिनका तापमान खोलते हुए से लेकर जमा देने वाले ठन्डे जैसा है. इस एपिसोड में सुनिए पश्चिम बंगाल के सिउरी के बीरभूम जनपद के पाप हरा नदी के तट पर स्थित माता के मस्तिष्क के पिंडी रूप की कहानी.

2356 232

Suggested Podcasts

Culips English Podcast

SANDRA MOTARI

Margaret Robinson Rutherford PhD

Rekaya Gibson - Author, Writer, and Sports Enthusiast

myTalk 107.1 | Hubbard Radio

Darryl Cooper

Adarsh Sharma