सुरकंडा देवी शक्तिपीठ - उत्तराखंड

देव भूमि उत्तराखंड में माता सती का सिर गिरा था जिसका नाम सुरकंडा देवी शक्तिपीठ पड़ा. सुरकंडा देवी की पहाड़ी से बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री अर्थात चारों धाम की पहाड़ियां दिखाई देती है. गंगा दशहरा और नवरात्रि के मौके पर यहां दर्शन करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है साथ ही इस एपीसोड में जानिए माता के प्रसिद्ध 51 शक्तिपीठों में से इस अंग के दर्शनों की महिमा.

2356 232