Ep 35 - ' Saajishen ' Hindi Podcst
हमें ये भी तो पता नहीं चलता कि कौन अपने होते हैं और कौन पराएं! क्योंकि आपने भी देखा होगा महसूस किया होगा कि अक्सर धोखा देने वाले या फिर अपनों के खिलाफ साजिश करने वाले आपके कोई अपने ही तो होते हैं. और यह बात हर किसी के लिए बहुत ही दुखदायक और हानिकारक होती है. साजिश जब प्यार में शामिल होती है..उसमे बेवफाई बेशुमार होती है...