Ep 46 Rona Wilson मामले में The Washington Post का दावा हैकर्स ने की साजिश ।

महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव मामले को लेकर अमेरिकी अखबार द वॉशिंगटन पोस्ट ने एक रिपोर्ट छापी है जिसमें दावा किया गया है कि इस मामले के आरोपियों में से एकआरोपी रोना विल्सन के लैपटॉप से छेड़छाड़ की गई है.. साथ ही इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लैपटॉप में मिेले साजिश के मेल को प्लांट करवाया गया था..बता दें कि एल्गारपरिषद मामले में आरोपी रोना विल्सन के वकील सुदीप पसबोला के हवाले से रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आरोपी विल्सन के लैपटॉप से बरामद साजिश के मेल को प्लांटकरवाया गया था. ये मेल रोना विल्सन ने नहीं लिखे थे. अधिवक्ता का कहना है कि रोना के लैपटॉप से छेड़छाड़ की गई थी.

2356 232