Ep 36 Xiaomi लाया ऐसी टेक्नोलॉजी, बिना तार बिना स्टैंड के मोबाइल होगा चार्ज !
आज की टेक्नोलॉजी की दुनिया इतनी तेजी से आगे बढ़ रही है कि कुछ भी नामुमकिन सा नहीं लगता... बहुत ही कम समय में स्मार्टफोन की दुनिया में अपना दबदबा कायम करने वाली कंपनी शाओमी ने ऐसा चार्जिंग टेक बनाया है..जिससे अब आप बिना किसी वायर के झंझट के हवा से अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं.