Ep 32 Ghulam Nabi Azad का राज्यसभा में आखिरी दिन, याद आई 14 साल पुरानी घटना

कांग्रेस के नेता और नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद का राज्यसभा में आखिरी दिन था... विदाई के मौके पर राज्यसभा में उनके पुराने दिनों को याद किया गया... इसी बीच पीएम मोदी गुलाम नबी आजाद से जुड़ी एक घटना का जिक्र करते हुए भावुक हो उठे... Ambience... पीएम ने बताया कि कैसे आजाद एक बार एक आतंकी घटना के पीड़ितों से मिलते हुए रोने लगे थे... इसी घटना को खुद गुलाम नबी आजाद ने भी सुनाया और सुनाते-सुनाते इमोशनल हो गए.

2356 232