Episode 25 पंकज तिवारी जी की चुटीली बातचीत से जाने शिक्षक का असल किरदार

पंकज तिवारी जी भौतिक विज्ञान को इस तरह से खेल खेल में पढ़ते हैं कि बच्चों को मज़ा भी खूब आता है और उन्हें मुश्किल से मुश्किल विषय भी आसानी से समझ आ जाता है । पंकज जी की बातों से आपको समझ में आ जायेगा कि उनके बच्चों को उनसे पढ़ने में कितना आनंद आता होगा। पंकज जी गाना भी बहुत अच्छा गाते हैं । उम्मीद है आप उन्हें सुन्ना पसंद करेंगे और साथ ही अपने प्रियजनों को भी सुनाएंगे। आप सब खुश रहे, मंगल रहे, सवस्थ रहे ।

2356 232