Episode 24 World Record Holder Mirror Image Writing Expert Dr Piyush Goyal

पियूष गोयल जो कि पेशे से तो मैकेनिकल इंजीनियर हैं पर इन्होंने मिरर इमेज में किताबे लिख कर विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं। इनकी कहानी बड़ी ही रोचक व दिलचस्प है जिसमे इन्होंने कुछ अलग करने की सोच के साथ ऐसा कुछ किया जो सुनने में तो बच्चों के खेल सा मालूम पड़ेगा पर वैसा कुछ करना किसी जुनूनी व्यक्तित्व से ही संभव है। इन्होंने सन 2003 से 2015 तक 16 मिरर इमेज में किताबे लिखी हैं जिनमे भगवद गीता, मधुशाला, गीतांजलि, साई चरित जैसी किताबे हैं जो सूई से, मेहदी कोन से, कील से लिखी गई हैं। पियूष जी एक प्रकाशित लेखक भी हैं, इन्होंने अब तक 3 किताबे प्रकाशित की हैं। आइए आज के इस मंच पे पियूष जी की कहानी से कुछ सीखते हैं।

2356 232