Featuring Radha Gupta || मौन || चक्रव्यूह को भेदों

चक्रव्यूह को भेदों is a grand contest brought to by Scribbling Inner Voice, अंदर की आवाज़ and कलम की ध्वनि. The competition comprises of 2 rounds and contains amazing perks for winners and participantsMore about Radha Gupta : She is a passionate teacher, poetess, writer, and Science communicator. She has served in 20 + anthologies as a co-author. One of her anthology aimed world record in "Golden book of world record". and now . For her writing is a form of expression and a tool for effective communication.She loves to pen down her feelings which gives her inner peace and self satisfaction. Writeup :मौन की ताकत से अनभिज्ञ कौन है! सौ चिल्लाहटो को जो हरा दे वो मौन है। मौन है अस्त्र जो दूसरो को,आत्म चिंतन करा सकता है। आपका मौन दूसरो को,खुद के भीतर पहुँचा सकता है। मौन कभी स्वीकृति का,अभिप्राय बन जाता है। कभी कभी अस्वीकृति का,परिहाय कहलाता है। कभी कभी मौन दूसरो को,शर्मिंदा कर जाता है। कभी कभी बिन बोले,दुनिया को बेपरदा कर जाता है। परंतु निश्चित समय से अधिक मौन,अर्थ का अनर्थ कर देता है। होंठों को सी लेने की,तमाम क्षमता को व्यर्थ कर देता है। इसलिए मौन अपनाने से पहले,करे अवश्य नाप तोलक्योंकि जहाँ आवश्यक है वहाँ,ज़रूरी हैं कुछ बोलअनुभव हमे सिखाये की कब,कैसे,कितना अपनाता इसको कौन है? जो सौ चिल्लाहटो को हरा दे। वह मौन है,वह मौन है,वह मौन है।

2356 232

Suggested Podcasts

Tim Downs and Dr. Tom Barrett: Speakers, Authors, Communication Trainers, E

شنوتو | Shenoto

Koda CrossFit Iron View

Breakup Coach Dorothy

Dr. Dan Kreiness

Shawn Mynar

Justin's Collection