Hamaara Dharm Hamaaree Manytayen

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपसे जुड़ रहे हैं एक नई श्रृंखला के मध्यम से जिसमे हम जानेगे प्रचलित प्रथाओं, रीतिओं और त्योहारों के पीछे के कुछ अत्यन्त रोचक प्रसंगों व मान्यताओं को ,और साथ ही में, उन के पीछे छिपे आधार को भी। असल में किस्से कहानियों का ये सिलसिला जुड़ा है अनिल सक्सेना एवम जोतिका के संयुक्त प्रयास से - कादंबरी। कादंबरी एक प्रयास है आज को बीते कल से जोड़ने का।हमारी समृद्ध संस्कृति और इतिहास से वर्तमान युग को जोड़ने के प्रयास में, कादंबरी ले कर आयी है, एक नई शृंखला, - " हमारा धर्म, हमारी मान्यताएं". अस्वीकरण: इस पोडकास्ट में दी गई जानकारियां धार्मिक आस्थाओं और लौकिक मान्यताओं पर आधारित हैं, जिसे मात्र सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया है।

by Jyotica | The Voice Artist - 7 episodes

Suggested Podcasts