51 Shaktipeeth with Nishtha
इस पॉडकास्ट के द्वारा होस्ट निष्ठां आपको बताएंगी शिव-शक्ति की ऐसी कहानी जिसमें त्रिदेव भी सृष्टि के चक्र के नियमो के विरुद्ध ना जा सके और होनी को स्वयं भगवान भी न टाल सकें. यहां हम शक्तिपीठों की महिमा को ना केवल जानेंगे ही बल्कि उन्हें समझने की कोशिश भी करेंगे। Disclaimer - इस पॉडकास्ट सीरीज को केवल मनोरंजन और जानकारी के लिए बनाया गया है इसमें साझा किये गए 51 शक्तिपीठों की जानकारी का आधार आपसी कही-सुनी और पौराणिक किताबें है। इससे हमारा उद्देश्य किसी भी मनुष्य, जाति या समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचना नहीं है. इसलिए इससे जुड़े किसी भी विवाद के हम उत्तरदाई नहीं है।