Deepak Dubey - Part - 2 - कौन था अर्चना देसाई का कातिल

5 दिसंबर 2010 को डॉक्टर विजय देसाई अपनी पत्नी अर्चना की गुमशुदगी की रिपोर्ट गोवा के मारगांव पुलिस स्टेशन में लिखवाते है। डॉक्टर विजय राज देसाई बताते है कि उनकी पत्नी 5 दिसंबर से गायब है और हर जगह पूछताछ के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस इस मामले की तफ्तीश करने लगती ही। पुलिस को सामंतवारी में एक लाश मिली और पुलिस ने उसके डीएनए टेस्ट से शव की पहचान अर्चना देसाई के शव के रूप में की। अब यह केस सीबीआई को मिलता है। सीबीआई इस केस की जांच करती है। सीबीआई को केस से जुड़ा एक बहुत बड़ा सुराख एक खत से मिलता है। इस खत से पुलिस का शक यकीन में बदल गया और पुलिस ने केस को सुलझा दिया और कातिल को गिरफ्तार कर लिया। ऐसा क्या था उस खत में जिससे यह केस सुलझ गया? आखिर कौन था अर्चना का कातिल? क्यों किया गया था अर्चना का कत्ल? सुनिए गोवा के इस हाई प्रोफाइल केस की पूरी कहानी दीपक दुबे से सिर्फ पॉडकास्ट 24 पर।पॉडकास्ट 24 आवाज़ सबकी।

2356 232

Suggested Podcasts

VAULT Studios

International Brotherhood of Teamsters

thefunctionaltimes

BookMyShow Jukebox

SALAAM NAMASTE

Aditya Hore

Aditya chauhan