Episode 21
अरण्यकांड के इस भाग में समाजवाद ,प्रजातंत्र तथा पिछड़ो, सामान्य जन की,तथा नारियों की मुक्ति के विषय में चर्चा की गई है I अंत में लक्ष्मण जी द्वारा जन कल्याण हेतु प्रभु राम से संवाद किया है जिस में उन्हों ने जाना की 1. ज्ञान, वैराग्य और माया काया है ?2.वो भक्ति कौन सी है जिसके कारण आप प्रसन्न होते है ? ३.इश्वर और माया में क्या अंतर है