गर्भ निरोधक गोली | How to take Emergency Contraceptive Pills
आग लगने पर कुआ खोदना ये मुहावरा Emergency Contraceptive Pills पर खूब बैठता है। अरे गलती से हो गया, इमोशन्स में बह गई थे, प्लान नहीं था लेकिन हो तो गया अब अब क्या करें? डॉ से बात करें? नहीं… नहीं, गोली ले लेते हैं बात खत्म। क्या वाकई और अगर हां तो कैसे… ये गोली आपके पेट में जाकर क्या करती है? इन्हें कैसे लेना है सही? चलिए पता करते हैं… पूरी जानकारी सुनिए हमारे इस एपिसोड में।