Harda Factory Blast: पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, दिल दहलाने वाले Video

मध्य प्रदेश के हरदा शहर के पास मगरधा रोड पर बैरागढ़ गांव..जहां मंगलवार का दिन आम दिनों की तरह था..सब कुछ मामूल के मुताबिक चल रहा था..कि दिन के 11 बजे अचानक ऐसा लगा जैसे ज्वालामुखी फट गया हो...चारों तरफ आग का गुबार और धमाके ही धमाके...ये धमाके ऐसे थे जिनका असर तीन किलोमीटर दूर तक हो रहा था...हाहाकार मच गया...इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते सिर्फ कुछ मिनिटों में सब कुछ तबाह ओ बर्बाद हो गया...दरअसल ये भयंकर धमाके हरदा के बैरागढ़ इलाके में चल रही एक अवैध पटाखा फ्रैक्ट्री में हुए.. ये धमाका इतना भीषण था कि इस फैक्ट्री में काम करने वालों के चिथड़े उड़ गए ...

2356 232