Patna Lady Constable Shobha Kumari को Husband ने होटल के कमरे में क्यों मार डाला?

उन दोनों ने बेइंतेहा मोहब्बत की..लेकिन जब नफरत की बारी आई तो उसमें भी कोई कसर बाकी नहीं रखी..इतनी नफरत की अंजाम एक की दर्दनाक मौत के तौर पर सामने आया..और ये मौत उसे मिली भी उस जीवन साथी के हाथों जिसके प्यार में उसने जिंदगी में बड़े समझौते किये थे..एक दौर वो भी था कि चाहत से मिले हौसलों की बदौलत उसने पुलिस की नौकरी भी पा ली..वो आगे बढ़ रही थी..लेकिन जिसे दिल दिया उसी ने जान ले ली..आईये देखते हैं पटना में महिला सिपाही के मर्डर की इनसाइड स्टोरी

2356 232