Lawrence Bishnoi के भांजे Sachin Bishnoi के बाद भाई Anmol Bishnoi पर लटकी तलवार | Goldy Brar | NIA

क्या लॉरेंस बिश्नोई की क्राइम कंपनी का शटर गिरने वाला है... क्या गैंगस्टर का टेरर खत्म होने वाला है... विदेश में बैठकर जुर्म का साम्राज्य चलाने वाले गोल्ड बराड़ की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है...क्राइम कथा में आज बात होगी विदेश में बैठकर क्राइम सिंडिकेट चलाने वाले गैंगस्टर्स और उन्हें कैसे इंडिया लाने की तैयारी हो रही है उसकी... गैंगस्टर सचिन बिश्नोई के बाद अब गोल्डी बराड़ भारत आएगा... ये बात को इसलिए दम मिल चुका है क्योंकि लॉरेंस बिश्नोई के दो खास गुर्गे NIA के हाथ चढ चुके हैं... भांजे सचिन बिश्नोई और विक्रम बराड़ को गिरफ्तार करके हिंदुस्तान लाया जा चुका है और अब अगला नंबर है गोल्डी बराड़ का... आज आपको बताएंगे कौन से वो शातिर गैंगस्टर हैं तो NIA के रडार पर सबसे ऊपर है... चलिए जान लेते है ऐसे ही अपराधियों की क्राइम कुंडली...

2356 232