Lawrence Bishnoi को लेकर Delhi Police और Punjab Police में अनबन

जैसे जैसे उसकी जेल बदली, उसका गैंग बढ़ता गया और अपराध में उसका सिक्का जम गया... जिसका नाम से हर कोई खौफ खाता है उस गैंगस्टर को लेकर दो राज्यों की पुलिस में लड़ाई की नौबत आ गई है.... उम्र 31 साल है लेकिन पिछले 8 साल से वो सलाखों के पीछे जिंदगी काट रहा है... कॉलेज से वो सीधे जेल पहुंचा और फिर बन गया देश का सबसे खतरनाक गैंगस्टर... नाम है लॉरेंस बिश्नोई... कुख्यात गैंगस्टर को लेकर पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में अनबन हो गई है... ऐसा क्या हुआ कि एक गैंगस्टर के लिए दो राज्यों की पुलिस में तलवार खिंच गई...

2356 232