Pragati Maidan Tunnel Case: Delhi में Filmy Style Robbery करने वालों को जानकर हो जाएंगे हैरान

1 लूट, 7 किरदार, सभी गिरफ्तार... क्राइम कथा में आज होगी दिल्ली में हुई सबसे बड़ी लूट और उसके गुनहगारों की... प्रगति मैदान में हुई लूट के आरोपियों की हकीकत जानकर आप हैरान हो जाएंगे.... इनसे आम और हम जैसे लोगों का रोजाना वास्ता पड़ता है... सनकी, लंगड़, उस्मान और इरफान के इर्द गिर्द घूमती है प्रगति मैदान लूट कांड की पूरी कहानी... प्रगति मैदान में हुई लूट की साजिश रचने वाले में सब्जी बेचने वाला, नाई, मैकेनिक और डिलीवरी ब्वॉय शामिल है... सभी आरोपियों ने लूट करने से पहले कई दिनों तक रेकी की और फिर 24 जून का दिन मुकर्रर करते हुए दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया... लूट का वीडियो वायरल होने के के बाद दिल्ली पुलिस एक्शन में आई... क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज होने के बाद 26 जून को सीसीटीवी फुटेज सामने आया उसके बाद पुलिस ने 30 घंटे के भीतर 7 आरोपियों को धर दबोचा....

2356 232

Suggested Podcasts

Brian Klaas

Mandi Ellefson

Anesthesiology, the journal of the American Society of Anesthesiologists

Luke Wileman, Kristian Jack, Steven Caldwell

Chrystal Evans Hurst

Josh Britton

Mahesh Chandra Seth