Tillu Tajpuriya Murder Case: टिल्लू ताजपुरिया और गोगी की Crime Katha

दो दोस्त, दो गैंग और दो साल में दोनों का खात्मा... वो कभी दोस्त थे लेकिन उनकी दुश्मनी के किस्से भी उतने ही खतरनाक है... दिल्ली में 19 महीने पहले एक शख्स को अदालत में गोलियों से भून डाला गया... ठीक 19 महीने और 7 दिन बाद देश की सबसे बड़ी और सुरक्षित जेल में एक गैंगस्टर की बेरहमी से हत्या कर दी गई... सुनने में आपको ये फिल्मी सीन या फिल्म की कोई कहानी जैसा लग रहा होगा लेकिन ये गैंगवार का सबसे बड़ा और खौफनाक सच है... क्राइम कथा में आज बात होगी 10 साल पुरानी दोस्ती के The End की... गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की कहानी तो लाइव हिंदुस्तान आपको सुना चुना है लेकिन अब हम आपको दिखाते हैं दोस्त से दुश्मन बने टिल्लू और गोगी की क्राइम कथा...

2356 232