Delhi Kanjhawala Car Accident: कंझावला कांड के 10 दिन, Delhi Police की थ्योरी पर सवाल

कंझावला कांड को 10 दिन बीत चुके हैं लेकिन 10 सवाल ऐसे हैं जिनका जवाब दिल्ली ही नहीं पूरा देश जानना चाहता है... निर्भया और अंजलि की कहानी लगभग एक जैसी है... देश जब न्यू ईयर मना रहा था तो दिल्ली की बेटी को मौत मिली... अंजलि केस को 10 दिन बीत चुके हैं लेकिन दिल्ली के बेटी को इंसाफ और न्याय कब मिलेगा इसका इंतजार हर किसी को है... दिल्ली महिला आयोग ने इस केस की जांच सीबीआई के सौंपने की वकालत की है जबकि रोहिणी कोर्ट ने भी इस केस को लेकर दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई है... कोर्ट ने पुलिस की जांच की स्पीड पर भी सवाल उठाए हैं... उधर आरोपियों ने भी पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्हें पता था अंजलि कार के नीचे फंसी है..

2356 232