Delhi Kanjhawala case: कंझावला कांड में कौन सच्चा कौन झूठा

पुलिस, परिवार या वो लड़की... कंझावला कांड में कौन सच्चा है और कौन झूठा ये अब बड़ा सवाल बन चुका है... दिल्ली के कंझावला मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं... अब एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें आरोपियों की गाड़ी के पीछे एक पीसीआर वैन दिखाई दे रही है... इस बीच अंजलि की सहेली अब पुलिस के लिए पहेली बन चुकी है... मृतका के परिवार के दावा है कि वो निधि को नहीं जानते और उसने जो आरोप लगाए हैं वो निराधार हैं... इस बीच कंझावला कांड को लेकर और एक बड़ा खुलासा हुआ है... इस मामले से जुड़ी FSL रिपोर्ट सामने आ चुकी है... रिपोर्ट में कहा गया है कि अंजलि सिंह कार के अंदर नहीं थी और गाड़ी दीपक खन्ना चला रहा था...

2356 232

Suggested Podcasts

Nicholas Imbriglia, Gaby DeLuca, Lou Saban

Jennifer Page a Maxwell Holechek

Luciano Layne

Jonathan Kotwicki

Fever FM - HT Smartcast

Sowjanya Shetty