Delhi Girl Road Accident: Sultanpuri में लड़की से हैवानियत | Part 1

साल बदल गया लेकिन दिल्ली नहीं बदली... बेटियों के लिए देश की राजधानी कितनी सुरक्षित है ये निर्भया कांड के बाद एक बार फिर हर किसी ने देखा... उस रात पूरा देश नए साल का जश्न मना रहा था, मगर दिल्ली में एक लड़की को उसी वक्त मौत की सौगात मिली... दिल्ली के कंझावला कांड देश को झकझोर कर रख दिया है... कंझावला कांड पर पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों की कहानियों में जमीन-आसमान का अंतर है... सुल्तानपुरी में लड़की की ऐसी मौत जिसे देखकर किसी भी इंसान का दिल दहल जाए और पैरों तले जमीन खिसक जाए... देश का दिल कहे जाने वाले दिल्ली में 31 दिसंबर और 1 जनवरी की दरम्यानी रात हैवानियत की इंतेहा हो गई और इंसानियत का सिर एक बार फिर झुक गया... कंझावला इलाके में नए साल पर कार सवार 5 युवकों ने 20 साल की एक युवती को टक्कर मार दी... हादसे के बाद युवक कार लेकर भागने लगे...लड़की कार के नीचे फंसी रही और करीब 12 किलोमीटर तक सड़क पर घिसटती रही... इस वारदात के बाद पुलिस ने पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया... रोहिणी कोर्ट में उनकी पेश किया गया जिसके बाद पांचों आरोपियों मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण और मिथुन को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है... दिल्ली पुलिस ने 5 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने आरोपियों को 3 दिन की रिमांड पर भेजा...

2356 232

Suggested Podcasts

Peter Keegan and Tom Shepherd

SER Podcast

Dawn Berndt

Natalie Ubl Grant

Bill Kirchenbauer/Legends of Comedy

Long Story Short Productions

FreeFallRCPodcast

FRANCE 24 English

Shasan Subhat group

AYUSH KHATUA