EP- 65, ब्रेकिंग ब्‍यूटी स्‍टीरियोटाइप RJ सोना के साथ | क्या आप भी लैंगिक टिप्पणियों को मज़ाक में लेती हैं?

पत्नियों पर बने चुटकुलों से लेकर, महिला सहकर्मियों पर की जाने वाली टिप्पणियों तक क्या आप भी इन्हें हंसकर झेल जाती हैं? अगर हां, तो आप भी एक लैंगिक भेदभाव पर आधारित समाज को और मजबूत करने में योगदान कर रहीं हैं। जी हां, ये वे भद्दे मज़ाक हैं, जो आगे चलकर रेसिस्ट माइंड सेट का कारण बनते हैं। इसलिए इनका तत्काल विराेध करना जरूरी है। हेल्थशॉट्स पॉडकास्ट ब्रेकिंग ब्यूटी स्टीरियोटाइप के आज के इस एपिसोड में आरजे सोना कर रहीं हैं इसी जरूरी मुद्दे पर बात।

2356 232