EP- 64, ब्रेकिंग ब्यूटी स्टीरियोटाइप RJ सोना के साथ | शादी होना फिटनेस और हेल्थ का अंत है क्या?
शादी हमारे यहां एक भयंकर वाला टैबू है। हर चीज यहां शादी से पहले और शादी के बाद में तय होती है। बाकी सब तो ठीक है, पर क्या हेल्थ और फिटनेस के लिए भी शादी एक अंतिम पड़ाव है क्या? शादी के बाद भी जिम जाना है? जैसे सवाल पूछने वालों की क्लास ले रहीं हैं आरजे सोना, ब्रेकिंग ब्यूटी स्टीरियाेटाइप के इस एपिसोड में।