EP- 63, ब्रेकिंग ब्‍यूटी स्‍टीरियोटाइप RJ सोना के साथ | पब्लिक स्पेस की हिंसा भी क्यों बर्दाश्त करनी

बहुत पॉवरफुल होने के बावजूद आप उस मानसिक हिंसा से नहीं बच पाते, जो पढ़ा-लिखा व्यक्ति पब्लिक स्पेस में आपके साथ करता है। तो क्या इस पर चुप हो जाना चाहिए? या डटकर मुकाबला करना चाहिए। हेल्थशॉट्स पाॅडकास्ट ब्रेकिंग ब्यूटी स्टीरियोटाइप के आज के इस एपिसोड में आरजे सोना उठा रही हैं यह जरूरी सवाल।

2356 232