EP- 62, ब्रेकिंग ब्‍यूटी स्‍टीरियोटाइप RJ सोना के साथ | ब्यूटी टैलेंट का विकल्प नहीं है

कभी-कभी किसी बात का जवाब न देना ही, उसका सबसे अच्छा जवाब होता है। खासतौर से उन लोगों के मामले में जो रुढ़ियों में बंधे हैं। जिन्हें लगता कि लड़कियों को सफलता उनकी प्रतिभा के बल पर नहीं उनकी ब्यूटी के बल पर मिली है। इग्नोरेंस के अपने इसी स्वैग की जरूरत बता रहीं हैं आरजे सोना, तो सुनते रहिए हेल्थशाॅट्स हिंदी का यह पॉडकास्ट ब्रेकिंग ब्यूटी स्टीरियोटाइप।

2356 232