EP- 61, ब्रेकिंग ब्‍यूटी स्‍टीरियोटाइप RJ सोना के साथ | प्यार जताना जरूरी है या निभाना?

वैलेंटाइन्स डे या किसी भी खास दिन हम अपने प्यार को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं। और इसे हम अलग-अलग तरह से जताते भी हैं। पर क्या कभी आपने ऐसा महसूस किया है कि प्यार जताना और उसके बारे में बताना एक स्टीरियोटाइप से हो गया है? प्यार में असल में क्या जरूरी है? प्यार के बारे में बताना, उसे जताना या प्यार को पूरी ईमानदारी से निभाना? हेल्थशॉट्स पॉडकास्ट ब्रेकिंग ब्यूटी स्टीरियोटाइप के आज के इस एपिसोड में आरजे सोना लव और रिलेशनशिप की इस पहेली पर बात कर रहीं हैं।

2356 232