EP- 55, ब्रेकिंग ब्‍यूटी स्‍टीरियोटाइप RJ सोना के साथ | ब्रेकअप का मतलब एक-दूसरे के दुश्मन हो जाना नहीं

लव, अफेयर, रिलशेनशिप और फिर ब्रेकअप, इनमें से कुछ भी ऐसा नहीं है, जो अजीब हो। या जिसका किसी ने भी अपने जीवन में सामना न किया हो। प्यार है तो तकरार है। और उसके बाद लोग अलग भी हो जाते हैं। पर क्या ब्रेकअप होने के मतलब एक-दूसरे के जानी दुश्मन बन जानाा है? हेल्थशॉट्स पॉडकास्ट ब्रेकिंग ब्यूटी स्टीरियोटाइप के आज के इस एपिसोड में आरजे सोना कर रहीं हैं भावनाओं से जुड़े इसी जरूरी मुद्दे पर बात।

2356 232