EP- 47, ब्रेकिंग ब्यूटी स्टीरियोटाइप RJ सोना के साथ | लेडीज, लड़कों को भी जी लेने दो उनकी जिंदगी
उफ्फ ये बाल का बवाल है कि खत्म होने में ही नहीं आता। फिर चाहें वह लड़कों के हों या लड़कियों के। अभी हाल ही में एक इंफ्लुएंसर ने जब अपने बाल कटवाए तो सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स की बाढ़ आ गई। हेल्थ शॉट्स पॉडकास्ट ब्रेकिंग ब्यूटी स्टीरियोटाइप के इस एपिसोड में आरजे सोना इस बार लड़कों की वकालत कर रहीं हैं।