EP- 43, ब्रेकिंग ब्यूटी स्टीरियोटाइप RJ सोना के साथ | सोशल मीडिया पर इतने थानेदार कहां से आते हैं?
आपने ये क्यों पहना है, आपने वो क्यों किया है, उम्र, संस्कृति, धर्म और न जाने किस-किस विभाग के थानेदार आजकल सोशल मीडिया पर खूब दिखाई देते हैं। टीनएज लड़कियों पर नजर रखने और ज्ञान बांटने वाले सोशल मीडिया के ऐसे ही थानेदारों को आड़े हाथ ले रहीं हैं आरजे सोना, हेल्थ शॉट्स हिंदी पॉडकास्ट, ब्रेकिंग ब्यूटी स्टीरियोटाइप के आज के इस एपिसोड में।