EP- 41, ब्रेकिंग ब्यूटी स्टीरियोटाइप RJ सोना के साथ | आज वीमेन प्लेज़र पर बात करते हैं, क्योंकि ये जरूरी है
आप शादी के बंधन में बंधी हैं, लिवइन में हैं या सिंगल हैं, क्या आप भी सेक्स या वीमेन प्लेजर पर बात करने से कतराती हैं? मगर क्यों? शायद ये हमारी सोशल कंडीशनिंग का असर है, जहां पुरुषों के लिए आनंद पर बात करना स्वीकार्य है जबकि महिलाओं के यौन आनंद पर बात करना अब भी वर्जित है। तो अब समय है इस तरह के सभी स्टीरियोटाइप को तोड़ देने का, हेल्थ शॉट्स पॉडकास्ट ब्रेकिंग ब्यूटी स्टीरियोटाइप के इस एपिसोड में आरजे सोना बता रहीं हैं वीमेन प्लेजर पर बात करने की आवश्यकता।