EP- 36, ब्रेकिंग ब्यूटी स्टीरियोटाइप RJ सोना के साथ | एडजस्टमेंट से पहले खुद से प्यार भी है जरूरी
समझौता, एडजस्टमेंट वगैरह वगैरह लड़कियों को घुट्टी की तरह पिलाया जाता है। यकीनन कभी-कभी यह जरूरी भी है। पर क्या ऐसे में खुद से प्यार करना भूल जाना चाहिए? हेल्थ शॉट्स हिंदी पॉडकास्ट ब्रेकिंग ब्यूटी स्टीरियोटाइप में पूछ रहीं हैं आरजे सोना।