EP- 34, ब्रेकिंग ब्यूटी स्टीरियोटाइप RJ सोना के साथ | क्या दूसरों को देखकर आपको भी होती है असुरक्षा
किसी रंग, किसी का कद, किसी की प्रतिभा देखकर क्या आपको भी कभी असुरक्षा महसूस हुई है ? अगर हां, तो आपको तय करना होगा कि आपके लिए दिल और दिमाग में क्या है ज्यादा जरूरी। हेल्थ शॉट्स हिंदी पॉडकास्ट ब्रेकिंग ब्यूटी स्टीरियोटाइप के आज के एपिसोड में आरजे सोना बता रही हैं, कैसे तोड़ें असुरक्षा के इस टैबू को।