EP- 31, ब्रेकिंग ब्यूटी स्टीरियोटाइप RJ सोना के साथ | चेहरे पर भी जेंडर साइन होता है क्या
कभी आपने सोचा है कि आपके चेहरे के लिए भी कोई जेंडर निर्धारित किया जा सकता है! अरे हां भई, भले ही सुनने में ये एकदम बकवास लगे, लेकिन हमारी सोसायटी में ऐसे बहुत सारे महान लोग हैं, जो ये बताते हैं कि जी आपका चेहरा तो लड़कों वाला है! दो आंखें, एक नाक, एक मुंह के साथ उन्हें वहां जेंडर साइन भी दिख जाते हैं। ब्रेकिंग ब्यूटी स्टीरियोटाइप के आज के इस एपिसोड में आरजे सोना ऐसे ही महान लोगों से कुछ कह रहीं हैं। तो ट्यून इन कीजिए हेल्थशॉट्स हिंदी पॉडकास्ट बीबीएस।