EP- 30, ब्रेकिंग ब्यूटी स्टीरियोटाइप RJ सोना के साथ | रंगों का मैरिटल स्टेटस से क्या लेना-देना
कुछ हादसे जीवन को बहुत गहरी चोट पहुंचाते हैं। इनसे उबरने में टाइम लगता है, पर क्या यह जरूरी है कि उस उदासी को हमेशा के लिए अपने कपड़ों में ओढ़ लिया जाए? कोविड में बहुत ये युवा जोड़े एक-दूसरे से बिछ्ड़े हैं। पर अब भी हमारे समाज में पति के चले जाने और पत्नी के चले जाने के लिए दो अलग-अलग स्टैंडर्ड बनाए गए हैं। तो जरूरी है इस विधवाओं के लिए सफेद पहनने की इस पुरानी परंपरा को तोड़ना। ब्रेकिंग ब्यूटी स्टीरियोटाइप के आज के इस एपिसोड में आरजे सोना के साथ।