EP- 28, ब्रेकिंग ब्यूटी स्टीरियोटाइप RJ सोना के साथ | क्यों काले लिफाफों में छुपा कर खरीदे जाएं सेनिटरी पैड
पीरियड्स, माहवारी, मासिक धर्म या कुछ और… हर भाषा में अब भी पीरियड्स पर फुसफुसाकर बात की जाती है। ये पूरा मामला इतना गोपनीय है कि बड़े-बड़े मॉल्स में भी लोग इन्हें काले लिफाफों में छुपाकर खरीदते हैं। यही टैबू तोड़ रहीं हैं आरजे सोना ब्रेकिंग ब्यूटी स्टीरियोटाइप के इस एपिसोड में।