EP- 26, ब्रेकिंग ब्‍यूटी स्‍टीरियोटाइप RJ सोना के साथ | हमने तोड़ दिए हैं टाइप्‍स के पैमाने

अकसर लोग कुछ खास चीजों को देखकर किसी के भी मारे में एक खास छवि बना लेते हैं। जैसे सलवार कमीज पहनने वाली लड़कियां बहुत सुशील होती हैं, जबकि बॉब कट हेयर वाली लड़कियां कुछ अलग टाइप की। क्‍या है ये टाइप्‍स ऑफ गर्ल वाला मसला, आइए समझते हैं ब्रेकिंग ब्‍यूटी स्‍टीरियोटाइप के आज के इस एपिसोड में, आरजे सोना के साथ।

2356 232