EP- 23, ब्रेकिंग ब्‍यूटी स्‍टीरियोटाइप RJ सोना के साथ | एक्‍ने के डर से मास्‍क पहनना तो नहीं छोड़ रहीं

कोविड-19 महामारी का समय सभी के लिए जटिल है। इसका मुकाबला करने में मास्‍क एक बड़ा हथियार है। पर कभी-कभी मास्‍क आपके चेहरे पर दाने, मुंहासे और एक्‍ने दे जाता है। तब क्‍या करना है, हेल्‍थ शॉट्स पॉडकास्‍ट ब्रेकिंग ब्‍यूटी स्‍टीरियोटाइप के आज के इस एपिसोड में बता रहीं हैं आरजे सोना। 

2356 232