EP- 22, ब्रेकिंग ब्यूटी स्टीरियोटाइप RJ सोना के साथ | बुरी यादों के पन्ने फाड़ना भी है जरूरी
स्कूल, कॉलेेज, रिश्तेदारों की पार्टी या नए शहर के शुरूआती दिनों में अगर आप पर भी किसी ने ऐसा कमेंट किया जो अब तक आपकी यादों में कड़वापन घोल रहा है, तो उन यादों का पन्ना फाड़ देना भी है जरूरी। हेल्थशॉट्स पॉडकास्ट ब्रेकिंग ब्यूटी स्टीरियोटाइप के आज के इस एपिसोड में आरजे सोना बता रहीं हैं क्यों है यह आपके आत्मविश्वास के लिए जरूरी।