EP- 21, ब्रेकिंग ब्यूटी स्टीरियोटाइप RJ सोना के साथ | तलाक हुआ है कोई पुर्नजन्म नहीं
दूसरों के तलाक की बात सुनते ही कुछ लोगों का दिल छन्न से टूट जाता है, ‘हाय ये क्या हो गया! अब वो क्या करेगी, कैसे होगी फिर से जिंदगी की शुरुआत!!!’ ऐसी ही परेशान आत्माओं के लिए ब्रेकिंग ब्यूटी स्टीरियोटाइप के इस एपिसोड में आरजे सोना कुछ चिल्ल सी एडवाइज लेकर आई हैं। अरे भई, तलाक हुआ है कोई पुर्नजन्म नहीं, कि सब कुछ जीरो से शुरू करना पड़े।