EP- 19, ब्रेकिंग ब्यूटी स्टीरियोटाइप RJ सोना के साथ | ये लड़की की तरह दिखना क्या होता है भई
कभी आपकी चाल देखकर, तो कभी, बिन मेकअप का चेहरा देखकर तो कभी कपड़ों को देखकर कुछ लोग कमेंट करते हैं, यार ये तो लड़कियों की तरह दिखती ही नहीं है। हेल्थ शॉट्स पॉडकास्ट ब्रेकिंग ब्यूटी स्टीरियोटाइप के इस एपिसोड में आरजे सोना ऐसे कमेंट करने वालों की लगा रहीं हैं क्लास।