EP- 17 ब्रेकिंग ब्‍यूटी स्‍टीरियोटाइप RJ सोना के साथ | कद को स्‍केल से नहीं हौसले से नापिए

हम सभी ने अपनी टीनएज में कद बढ़ाने की खूब कोशिश की होगी। पर क्‍या आप जानती हैं कि हमारा कद असल में सिर्फ टीनएज में ही नहीं बढ़ता, बल्कि पूरी उम्र बढ़ता है। और ये है हमारे आत्‍मविश्‍वास का कद। तो फि‍र ब्रेकिंग ब्‍यूटी स्‍टीरियोटाइप के इस एपिसोड में आरजे सोना के साथ मनाइए अपने असल कद का जश्‍न।

2356 232