15: EP- 15 ब्रेकिंग ब्यूटी स्टीरियोटाइप RJ सोना के साथ | पिंपल या डिंपल, मुझे पसंद है मेरा चेहरा
पिंलप! जी हां, परेशान तो करता है। पर उससे ज्यादा परेशान करते हैं उस पर मिलने वाले बेहूदा कमेंट्स। पिंपल की आमद और इन कमेंट्स को कैसे डील करना है, ब्रेकिंग ब्यूटी स्टीरियोटाइप के इस एपिसोड में बता रहीं हैं आरजे सोना। तो ट्यून इन कीजिए एचटी हेल्थशॉट्स का ये पॉडकास्ट।