12: EP- 12 ब्रेकिंग ब्यूटी स्टीरियोटाइप RJ सोना के साथ | अच्छी हैं आप, तो दूसरों के ठप्पे की जरूरत क्यों
अपनी सबसे पसंदीदा ड्रेस पहनने और अच्छे से तैयार होने के बाद भी क्या आपका मूड तब तक ऑफ रहता है, जब तक कोई आपकी तारीफ न कर दे? यानी आपको भी अच्छा दिखने के लिए दूसरों के ठप्पे यानी स्वीकार्यता की जरूरत पड़ती है। ब्रेकिंग ब्यूटी स्टीरियोटाइप के इस एपिसोड में आर जे सोना बता रहीं हैं इस आदत से बाहर आना क्यों जरूरी है।