11: EP- 11 ब्रेकिंग ब्यूटी स्टीरियोटाइप RJ सोना के साथ | ये टैनिंग नहीं, खुद से मुहब्बत की रंगत है
क्या आपकी स्किन के रंग को देखकर भी लोग तरह-तरह की सलाह देने लगते हैं? असल में ये ब्यूटी का सदियों पुराना स्टीरियोटाइप है। ब्रेकिंग ब्यूटी स्टीरियोटाइप के आज के इस एपिसोड में आरजे सोना दे रहीं हैं ऐसे ही सवालों का बिंदास जवाब।