9: EP- 9, ब्रेकिंग ब्यूटी स्टीरियोटाइप Rj सोना के साथ | स्माइल पर कैसा टैक्स
कुछ लोग जैसे लड़कियों की हर बात पर तराजू लेकर बैठे होते हैं – कि जी इतना करना सही और उससे ज्यादा गुनाह। ऐसा ही कुछ मामला है स्माइल का। ब्रेकिंग ब्यूटी स्टीरियोटाइप के आज के इस एपिसोड में आरजे सोना स्माइल पर टैक्स लगाने वालों के लिए कुछ कह रहीं हैं।